भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूध को बस दूध ही / कमलेश भट्ट 'कमल'

Kavita Kosh से
Dr.jagdishvyom (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 17:28, 28 जनवरी 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार: कमलेश भट्ट 'कमल'

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

दूध को बस दूध ही, पानी को पानी लिख सके

सिर्फ कुछ ही वक़्त की असली कहानी लिख सके।


झूठ है जिसका शगल, दामन लहू से तर-ब-तर

कौन है जो नाम उसका राजधानी लिख सके।


उम्र लिख देती है चेहरों पर बुढ़ापा एक दिन

कोई-काई ही बुढ़ापे में जवानी लिख सके।


उसको ही हक़ है कि सुबहों से करे कोई सवाल

जो किसी के नाम खुद़ शामें सुहानी लिख सके।


मुश्किलों की दास्ताँ के साथ ये अक्सर हुआ

कुछ लिखी कागज़ पे हमने, कुछ ज़बानी लिख सके।


मौत तो कोई भी लिख देगा किसी के भाग्य में

बात तो तब है कि कोई ज़िन्दगानी लिख सके।