भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुजरात / अरविन्द चतुर्वेद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 7 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= अरविन्द चतुर्वेद |संग्रह=सुन्दर चीज़ें शहर के …)
गुज़र जाए रात
और हाथ में आए
पड़ोसी का हाथ
तो धोकला खाने किसी प्रात
मैं जाऊँ गुजरात।
पोंछकर आँसू अहमदाबाद
फिर से नाचे डांडिया
और ख़ुशियाँ हों आबाद
इंतज़ार है मुझे
कब तक गलेगा यह पहाड़
कब मैं जाऊँगा काठियावाड़
वहाँ खुले हुए हैं
मेरे लिए
किसी के घर के किवाड़।