Last modified on 7 मार्च 2010, at 09:52

खेल-खेल में / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:52, 7 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे हाथों में
समुद्र की रेत
अवकाश के क्षण थे
खेलते रहे
खेल-खेल में
रेत को घर कर दिया
चमक से बँध कर कभी
चूम लिया
शोर हुआ सहसा
सागर उमड़ा
भरी-भरी हथेलियाँ बहा दीं
दूर खड़े हो कर फिर भी
देखना भी नहीं चाहा
विसर्जित होते रेत-कणों को.