भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस रात / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 7 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)
तुम्हारे मुँह से
फिसल जाते हैं शब्द
और तीखापन ज़्यादा ही रसोई में
फिसल जाता है मेरे हाथों से
अधखाए उठ जाते हो तुम
और मैं पता नहीं
किस-किस स्वाद में डूबी
थाली चाटते बैठी रह जाती हूँ
बड़ी देर तक
खाने की मेज़ पर.