भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भरम / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:18, 7 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पैसों की ढेरी पर सधते-लुढ़कते
ईमान ने नहीं दी सीख
नेह-दुलार और प्यार के नातों की
नश्वरता के बहाने
मनमानी ख़रीद -फ़रोख़्त ने भी
नहीं समझाया


आँख में अँगुली डाल कर उघाड़ दिया सच
पुत्री को दान में देकर फूले न समाते पिता ने
जिसे आत्मसात किया बाज़ार ने
पूरी निष्ठा से
यूँ ही दे दी जाती वस्तु का दाम दिया
चेहरे की लुनाई को
कन्धों को / पीठ को
उसकी लाज और ढीठाई को
ख़रीदा फिर बेचा


खरीदने-बेचने के बीच
रचा एक तिलिस्म ऐसा
के वस्तु को भरम हुआ
कर्ता होने का.