भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करामात / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:45, 8 मार्च 2010 का अवतरण
मैं अपनी प्यास में
डूबा रेगिस्तान था।
मुद्दत से मैं
अपनी तपिश में तपता
अपनी अग्नि में जलता
अपनी काया में सुलगता
भुला बैठा था मैं
छाँव
प्यास
नीर...
भूल गए थे मुझे
ये सारे शब्द
शब्दों के सारे मायने
मेरे कण-कण में
अपनी वीरानगी
अपनी तपिश
अपनी उदासी में
बहलना सीख लिया था
पर तेरी हथेलियों में से
प्यार की
कुछ बूंदें क्या गिरीं
कि मेरे कण-कण में
फिर से प्यास जाग उठी
जीने की प्यास
अपने अन्दर से
कुछ उगाने की प्यास
तुम्हारे प्यार की
कुछ बूंदों ने
यह क्या करामात कर दी
कि एक मरुस्थल में भी
जीने की ख्वाहिश भर दी।
मूल पंजाबी से हिंदी में रूपांतर : सुभाष नीरव