Last modified on 8 मार्च 2010, at 02:47

आंधी / अमरजीत चंदन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:47, 8 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह छोकरी आंधी से बहुत डरती है
कहती है : आंधी आएगी
हर तरफ़ गंदगी भर जाएगी
अमलतास के प्यारे-प्यारे फूल झर जाएंगे
पेड़ों से तने टूट जाएंगे, परिन्दे मर जाएंगे

यह छोकरी नहीं जानती
आंधी आएगी
अपने साथ बरखा लाएगी
हर तरफ़ ठंडक भर जाएगी
अमलतास की रगों में हरा ताज़ा लहू दौड़ेगा
अगली रुत में फूल और प्यारे होंगे
और गहरे पीले
यह सब यह छोकरी नहीं जानती

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद :