भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मर्सिया / राही मासूम रज़ा
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:24, 13 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राही मासूम रज़ा |संग्रह=ग़रीबे शहर / राही मासूम …)
एक चुटकी नींद की मिलती नहीं
अपने ज़ख़्मों पर छिड़कने के लिए
हाय हम किस शहर में मारे गये
घंटियाँ बजती हैं
ज़ीने पर कदम की चाप है
फिर कोई बेचेहरा होगा
मुँह में होगी जिसके मक्खन की ज़ुबान
सीने में होगा जिसके इक पत्थर का दिल
मुस्कुरकर मेरे दिल का इक वरक़ ले जाएगा