Last modified on 15 मार्च 2010, at 06:42

मैं उन्हें छेड़ूँ और वो / ग़ालिब

Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:42, 15 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं उन्हें छेड़ूँ और कुछ न कहें
चल निकलते, जो मय पिये होते

क़हर हो, या बला हो, जो कुछ हो
काश कि तुम मेरे लिये होते

मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी, या रब, कई दिये होते

आ ही जाता वो राह पर, "ग़ालिब"
कोई दिन और भी जिये होते

शब्दार्थ
<references/>