भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आसमाँ से सुबह जब उतर आएगी / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:22, 24 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=सुबह आयेगी / विनोद तिवारी }} …)
आसमाँ से सुबह जब उतर आएगी
ये है तय हर तरफ़ रौशनी छाएगी
तारे बन जाएँगे सारे कण ओस के
रात हरियालियों में सिमट जाएगी
गुदगुदाएगी शीतल समीरण हमें
ख़ुश्बुओं के तरानों से बहलाएगी
होंगे फूलों भरे वाटिका वन सघन
कल जिधर भी जहाँ तक नज़र जाएगी
दिन नया देगा मन-प्राण को ताज़गी
ज़िन्दगी चैन के चार पल पाएगी