Last modified on 30 मार्च 2010, at 19:41

यही हालात इब्तदा से रहे / जावेद अख़्तर

Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:41, 30 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यही हालात इब्तदा<ref>शुरु</ref> से रहे
लोग हमसे ख़फ़ा-ख़फ़ा-से रहे

बेवफ़ा तुम कभी न थे लेकिन
ये भी सच है कि बेवफ़ा-से रहे

इन चिराग़ों में तेल ही कम था
क्यों गिला फिर हमें हवा से रहे

बहस, शतरंज, शेर, मौसीक़ी<ref>संगीत कला</ref>
तुम नहीं रहे तो ये दिलासे रहे

उसके बंदों को देखकर कहिये
हमको उम्मीद क्या ख़ुदा से रहे

ज़िन्दगी की शराब माँगते हो
हमको देखो कि पी के प्यासे रहे

शब्दार्थ
<references/>