भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़ैसले / राग तेलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 2 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> जिन फ़ैसलों को बग़…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन फ़ैसलों को
बग़ैर हिचकिचाए
लिया गया
उनमें
कम शामिल थे अफ़सोस, असफल होने पर,
बनिस्बत उन फ़ैसलों के
जिन्हें लेते वक़्त कँपकँपाया शरीर
फैसलों तक पहुँचने में
जब-जब कँपकँपाया शरीर
उतनी कठिनाई हुई
घड़ियों को आगे सरकने में
दर्ज़ हुई स्मृतियों में
सारे फ़ैसलों के पीछे छुपी
कश्मकश और वह साहस भी
जिसके बूते भारी पड़ता था
लिया हुआ वह एक फ़ैसला
बाक़ी सारे
उन फ़ैसलों पर
जो कँपकँपाते हुए लिए गए थे ।