भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी-कभी कहता है यह मन / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 14 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=सुबह आयेगी / विनोद तिवारी }}…)
कभी-कभी कहता है यह मन
काश कि फिर आ जाए बचपन
वे आँखें हम भूल न पाए
जिन आँखों बसता था सावन
नफ़रत उसको तोड़ न पाई
प्यार ने जो बाँधा था बंधन
बूढ़ी माँ रोने लगती है
याद आते बाबुल का आँगन
यह जीवन भी क्या जीवन है
ख़ुशियों से रहती है अनबन
सीधे नज़रों में झाँको तो
झूठ नहीं बोलेगा दरपन