भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रलाप / तसलीमा नसरीन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 19 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=तसलीमा नसरीन }} Category:बांगला <poem> कभी किसी दिन सम…)
|
कभी किसी दिन समुद्र के पास जा कर एक घर बनाऊँगी
और कभी जी में आता है कि पहाड़ के पास
ऐसे एकाकी निर्वासन के आकाश से टपकती है शून्यता
कुहासे के उतरने पर अथाह जल में भीग-भीगकर
मैं ले आऊँगी कँपकँपी वाला बुखार।
मुझे न सही, तुम देखने आना मेरा बुखार
लोग बीमार को देखने भी तो आते हैं।
मूल बांग्ला से अनुवाद : मुनमुन सरकार