भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शर्त / तसलीमा नसरीन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 19 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=तसलीमा नसरीन }} Category:बांगला <poem> सिर्फ़ हृदय को …)
|
सिर्फ़ हृदय को लेकर बैठे रहना
यह तो मुझसे नहीं चलेगा
मैं तुम्हें निचोड़ कर सारांश चाहती हूँ
तमाम स्वाद लेना चाहती हूँ
चुका दे, जो कुछ जमा है
देह की देनदारी दे जा!
मूल बांग्ला से अनुवाद : मुनमुन सरकार