भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दाक्षिणात्य स्त्री-1 / राजशेखर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 21 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजशेखर |संग्रह= }} Category:बांगला {{KKCatKavita}} <Poem> ऊपर से ह…)
ऊपर से ही
घुँघराली लटों को मोड़ कर
बना लेती हैं वे जूड़ा
उससे थोड़ी
छोटी लटें छितराकर
बिखर जाती हैं ललाट पर
बग़ल में आँचल को कसकर बाँधकर
कमर की गाँठ
कसकर बंद कर लेती हैं
कुन्तल की
कामिनियों का
यह वेष
चिरविजयी करे।
मूल संस्कृत से अनुवाद : राधावल्लभ त्रिपाठी