Last modified on 24 अप्रैल 2010, at 15:18

ओ मेरे पिता (समर्पण) / एकांत श्रीवास्तव

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:18, 24 अप्रैल 2010 का अवतरण

मायावी सरोवर की तरह
अदृश्‍य हो गये पिता
रह गये हम
पानी की खोज में भटकते पक्षी

ओ मेरे आकाश पिता
टूट गये हम
तुम्‍हारी नीलिमा में टॅंके
झिलमिल तारे

ओ मेरे जंगल पिता
सूख गये हम
तुम्‍हारी हरियाली में बहते
कलकल झरने

ओ मेरे काल पिता
बीत गये तुम
रह गये हम
तुम्‍हारे कैलेण्‍डर की
उदास तारीखें

हम झेलेंगे दुःख
पोंछेगे ऑंसू
और तुम्‍हारे रास्‍ते पर चलकर
बनेंगे सरोवर, आकाश, जंगल और काल
ताकि हरी हो घर की एक-एक डाल.

--Pradeep Jilwane 09:48, 24 अप्रैल 2010 (UTC)