Last modified on 25 अप्रैल 2010, at 10:18

देख कर फूल सहम जाता है / नीरज गोस्वामी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:18, 25 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज गोस्वामी }} {{KKCatGhazal}} <poem> कब अंधेरों से खौफ खाता …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कब अंधेरों से खौफ खाता है
वो जो तन्हाइयों में गाता है

ग़म तो अक्सर ये देखा है मैंने
उसका बढ़ता है जो दबाता है

काँटे आए हो जिसके हिस्से में
देख कर फूल सहम जाता है

कहना मुश्किल है प्यार में यारों
कौन देता है कौन पाता है

काश बरसात बन बिखर जाए
जो घटाओं सा मुझ पे छाता है

आप इसको मेरी कमी कह लें
मुझको हर कोई दिल से भाता है

हर बशर को उठा के हाथों में
वक़्त कठपुतली- सा नचाता है

नींद बस में मेरे नहीं 'नीरज`
जो चुराता है वो ही लाता है