Last modified on 25 अप्रैल 2010, at 11:47

416, सेक्‍टर 38 / लाल्टू

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:47, 25 अप्रैल 2010 का अवतरण

चार सौ सोलह, सेक्‍टर अड़तीस में
हम दो रहते हैं

समय और स्‍थान के भूगोल को
दो कमरों में हमने
समेटना चाहा है

बॉंटना चाहा है
खुद को
हरे-पीले पत्‍तों में

हमारे छोटे से सुख-दुःख हैं
हम झगड़ते हैं, प्‍यार करते हैं

दूर-सुदूर देशों तक
हमारे धागे
पहुंचते हैं स्‍पंदित होंठों तक
आक्रोश भरे दिन-रात
आ बिखरते हैं
चार सौ सोलह, सेक्‍टर अड़तीस
के दो कमरों में

हमारे आस्‍मान में
एक चॉंद उगता है
जिसे बॉंट देते हैं हम
लोगों में

कभी किसी तारे को
अपनी ऑंखों में दबोच
उतार लाते हैं सीने तक
फिर छोड़ देते हैं
कुछ क्षणों बाद

डरते हैं
खो न जायें
तारे
कमरे तो दो ही हैं
कहॉं छिपायें?



--Pradeep Jilwane 06:14, 25 अप्रैल 2010 (UTC)