Last modified on 25 अप्रैल 2010, at 12:11

कविता-1 / लाल्टू

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 25 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: सबने जो कहा<br /> उससे अलग<br /> बाकी सिर्फ धुंध था<br /> <br /> शब्‍द उगा<br /> सबने…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सबने जो कहा
उससे अलग
बाकी सिर्फ धुंध था

शब्‍द उगा
सबने कहा
गुलाब खूबसूरत

शब्‍द घास तक पहुंचा
किसी ने देखी
घास की हरीतिमा
किसी ने देखा
घास पैरों तले दबी

धुंध का स्‍वरूप
जब जहॉं जैसा था
वैसा ही चीरा उसे शब्‍द ने.