Last modified on 25 अप्रैल 2010, at 12:19

यही आभास होता है शहर से आके गाँवों में / पवनेन्द्र पवन

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 25 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यही आभास होता है शहर से आके गाँवों में
मैं तपती धूप से जैसे चला आया हूँ छाँवों में

वो निकला चोर है जब भी हक़ीक़त खुल के आई है
रहा होता है सम्मानित जो व्यक्ति जनसभाओं में

वो जिसने आग भड़काई है नफ़रत की हर इक दिल में
है गाता फिर रहा पानी पे ग़ज़लें गाँवों-गाँवों में

मिले हैं लोग कुछ ऐसे भी हमको शहर में आकर
कहा करती थी दादी माँ असुर जिनको कथाओं में

उसी के पास है मानो वो अल्लाहदीन का दीपक
निकल ही जाता है बचकर जो सारी आपदाओं से