Last modified on 27 अप्रैल 2010, at 16:47

वह चेतावनी है / विनोद कुमार शुक्ल

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:47, 27 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: यह चेतावनी है<br /> कि एक छोटा बच्‍चा है.<br /> यह चेतावनी है<br /> कि चार फूल …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह चेतावनी है
कि एक छोटा बच्‍चा है.
यह चेतावनी है
कि चार फूल खिले हैं.
यह चेतावनी है
कि खुशी है
और घड़े में भरा हुआ पानी
पीने के लायक है,
हवा में सॉंस ली जा सकती है.
यह चेतावनी है
कि दुनिया है
बची दुनिया में
मैं बचा हुआ
यह चेतावनी है
मैं बचा हुआ हूं.
किसी होने वाले युद्ध से
जीवित बच निकलकर
मैं अपनी
अहमियत से मरना चाहता हूं
कि मरने के
आखिरी क्षणों तक
अनंतकाल जीने की कामना करूं
कि चार फूल है
और दुनिया है.