भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीन-2 / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 28 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: जमीन<br /> बिक जाने के बाद भी<br /> पिता के सपनों में<br /> बिछी रही रात भर<br /> <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जमीन
बिक जाने के बाद भी
पिता के सपनों में
बिछी रही रात भर

वह जानना चाहती थी
हल के फाल का स्‍वाद
चीन्‍हना चाहती थी
धॅंवरे बैलों के खुर

वह चाहती थी
कि उसके सीने में लहलहायें
पिता की बोयी फसलें

एक अटूट रिश्‍ते की तरह
कभी नहीं टूटना चाहती थी जमीन
बिक जाने के बाद भी.