भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेले में / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:15, 28 अप्रैल 2010 का अवतरण
मेले में
एकाएक उठती है रूलाई की इच्छा
जब भीड़ एक दुकान से दूसरी दुकान
एक चीज़ से दूसरी चीज़
और एक सर्कस से दूसरे तमाशे पर
टूट रही होती है
एक धूल की दीवार के उस पार
साफ़-साफ़ दिखता है
पन्द्रह बरस पहले का घर और माँ
आज भी रखी है पन्द्रह बरस बाद
गुड़ और रोटी के साथ सहेजी हुई
मॉं की आवाज जो भीड़ में
उंगली पकड़कर चलने को कहती है
न मैं भटका न खोया
अगर कुछ खोया तो बस एक घर
इस मेले मे
जिसे मैं आज तक ढूंढ नहीं पाया।