भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लड़ाई के समाचार / नवीन सागर

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:52, 5 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्‍बी रात / नवीन सागर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़ाई के समाचार
दूसरे सारे समाचारों को दबा देते हैं
छा जाते हैं
शांति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए
हम अपनी उत्‍तेजना में
मानों चाहते हैं
युद्ध जारी रहे.

फिर अटकलों और सरगर्मियों का दौर
जिसमें
फिर युद्ध छिड़ने की गुंजाइश दिखती है.

युद्ध रोमांचित करता है!

ध्‍वस्‍त आबादियों के चित्र
देखने का ढंग
बाद में शर्मिंदा करता है अकेले में.

कैसे हम बचे रहते हैं
और हमारा विश्‍वास बचा रहता है
कि हम बचे रहेंगे.