Last modified on 15 मई 2010, at 13:16

रात का मुहाना / लीलाधर मंडलोई

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 15 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनों से दूर चला आया किनकी खातिर
एक दिपता हुआ तारा भी नहीं दूर तलक
मेरा साया भी छूट गया कहीं रात हुई
जो कुछ आग है बाकी चुक न जाए कहीं
इतनी छायाएं हैं आक्रमण को आतुर

जिनके घर पहुंचके हुआ बेघर मैं
उनकी हंसी में शामिल थे न्‍यायविद्
मैं एक पूर्जा कबाड़ भर कीमत
करते हुए काम मैं बेकाम हुआ

खुद को खोने की अनहोनी के डर में डूबा
मैं जिधर खड़ा हूं अभी रात का मुहाना है.