Last modified on 17 मई 2010, at 20:52

पगडण्डी से पक्की सड़क / प्रदीप जिलवाने

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 17 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप जिलवाने |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बेटियाँ सीखत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेटियाँ सीखती हैं अपनी माँ से ही
स्वेटर बुनना और
खुरदरी हथेलियों पर घर ढोना।

बेटियाँ सीखती हैं माँ से ही
बनाना चपातियाँ गोल-गोल और
अश्रुओं को रसोई तक ही रखना।

बेटियाँ सीखती हैं माँ से ही
चलना मर्द के पीछे-पीछे और
रह जाती हैं वे अक्सर पीछे।

बेटियाँ सीखती हैं माँ से ही
जो उसने अपनी माँ से और
उसकी माँ ने अपनी माँ से सीखा।

इस तरह चलता चला आ रहा है परम्परा का
पगडण्डी से पक्की सड़क बनने का सफ़र।