भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आर-पार / नीलेश रघुवंशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 19 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=घर-निकासी / नीलेश रघुवंशी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे मन में कुछ सपने हैं
नींद में वे और और उजागर हो जाते हैं
दिखते हैं मुझे सपनों में सपने।

जानते हैं हम स्वप्न में
प्रेम के अनन्त रहस्य
डूबते हैं उतराते हैं
करते हैं प्यार अपने ही समुद्रों के आर-पार
दुनिया तमाम सुन्दर चीज़ों से भरी पड़ी है।

एक किलकारी की तरह
खुलती है नींद
खुलेगा हमारा भेद एक दिन मंगल-गीत की तरह।