भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुलिन / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 22 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=रात-बिरात / लीलाधर मंडलोई …)
सूर्य थका-ऊबा डूब रहा है
पंछी थके-ऊबे लौट रहे हैं
पेड़ थके-ऊबे निंदिया रहे हैं
कितने घावों का दर्द, कितनी बेचैनी
हो रही है रात गहरी और सब कुछ ऊब रहा है
कहां है कैद तुम्हारी नींद कि चुरा लाऊं तुम्हारे लिए आज!
पुलिन तुम कभी सोते क्यों नहीं?