Last modified on 22 मई 2010, at 20:13

दुनिया की सबसे हसीन औरत / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 22 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> दुनिया की सबसे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुनिया की सबसे हसीन औरत
गरीबी की रेखा पर चढ़कर
मुस्कुराती है
ठंडे चूल्हे की तरह सर्द हैं
उसके होंठ
असमय ही वृद्धा बन जाने वाली
बच्ची से मिलती हैं
उसकी आँखें

दुनिया की सबसे हसीन औरत
हमें बताएगी
भूख लगने पर रोटी नहीं मिले
तो केक खा लेना
प्यास लगने पर
शुद्ध पेयजल नहीं मिले
तो कोल्ड-ड्रिंक पी लेना

दुनिया की सबसे हसीन औरत
हमारी नींद की गुफ़ा में
समा जाती है
हमारे सबसे हसीन सपनों को
बटोरती है
और ग़ायब हो जाती है