भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 22 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=कौन कहता है ढलती नहीं ग़म क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पानी
चारों तरफ पानी है

मध्य में है
विषाद की पृथ्वी
असहाय की पुकार
शिशुओं का क्रंदन
ठंडे चूल्हों का विलाप
चारों तरफ पानी है

मध्य में है
योजना का शव
अधूरे ठेके
सड़ी-गली निविदाएँ
मज़दूरों का पसीना
चारों तरफ पानी है

और पानी के भीतर है
सपनों की फसल
रंगीन मछलियाँ
घोंघे और सीपियाँ
मध्य में है
घोषणाओं का शिविर
भूख और रोग का आतिथ्य