भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किन कोनों में छिपोगे / लाल्टू

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:11, 24 मई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किन कोनों में छिपोगे
कब तक छिपोगे
किस-किस से छिपोगे

बार-बार दुहराता हूँ ग़लतियाँ
रह-रह कर ढूंढ़ता हूँ गुफ़ाएँ
दुबक सकूँ कहीं कि कोई न जान पाए
मल लूँ बदन में स्याह

लंगोट पहन जटाएँ
बन जाऊँ बेनाम भिक्षु

पर भूख है कि लगती ही है
निकलता हूँ गुफ़ाओं से
लोगों की नज़रें अपनी गुफ़ाएँ ढूंढती हैं
सोचता हूँ मुझे ही देखती हैं मुझ से परे जाती निगाहें
कटते दिन-रात इन्हीं प्रवंचनाओं में।