भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदनी वन-वन भटक रही / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:11, 25 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=चाँदनी / गुलाब खंडेलवाल }…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


चाँदनी वन-वन भटक रही
हरिणी-सी गृह-पाश तुड़ाये
झिलमिल पथ में रेणु उड़ाये
वेणु-चकित पट-छोर छुड़ाये
सर पर दधि की मटकी ले कुंजों में अटक रही

अटपट-सी गति में लपटायी
खड़ी गगन-पनघट पर आयी
कसी नीलपट में तरुणाई
गौर कपोलों पर तरु-शाखा लट-सी लटक रही

फूटी कर से छुटकर गागर
विफल बह रहा रस का सागर
तट से दूर गये नटनागर
विरहिन राधा-सी रो-रोकर ज्यों सिर पटक रही

चाँदनी वन-वन भटक रही