Last modified on 26 मई 2010, at 12:58

जगत है चक्‍की एक विराट / हरिवंशराय बच्चन

Tusharmj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 26 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} जगत है चक्‍की एक विराट पाट द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जगत है चक्‍की एक विराट

पाट दो जिसके दीर्घाकार-

गगन जिसका ऊपर फैलाव

अवनि जिसका नीचे विस्‍तार;


नहीं इसमें पड़ने का खेद,
मुझे तो यह करता हैरान,
कि घिसता है यह यंत्र महान
कि पिसता है यह लघु इंसान!