भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितने बंधु गये उस पार! / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 27 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कितने जीवन, कितनी बार / ग…)
कितने बंधु गये उस पार!
और किनारे पर हैं कितने जाने को तैयार
नौका पर चढ़ जाते हैं जो
मुड़कर भी न देखते तट को
कोई कितना भी कातर हो
करता रहे पुकार
विरह अनंत, मिलन दो दिन का
शोक यहाँ करिए किन-किन का!
उड़-उड़ जाता तिनका-तिनका
आँधी से हर बार
कितने बंधु गये उस पार!
और किनारे पर हैं कितने जाने को तैयार