भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भरी धूप में / निर्मला गर्ग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 27 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मला गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> भरी धूप में चल…)
भरी धूप में चला जा रहा भैंसा
बुग्गी उठाए
बुग्गी में भरी हैं रोड़ी
बुग्गी में भरा है सीमेंट
बुग्गी में भरी है मिटटी
किसी का घर बनेगा
तोरण सजेगा
मुहूरत होगा ठाट-बाट से
याद नहीं करेगा कोई
रोयें नुचे इस भैंसे को
भरी धूप में ढोता रहा जो
बुनियाद घर की
हाँफता रहा प्यास और थकन से
रचनाकाल : 1987