भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन तो केवल प्रवाह है / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:42, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हम तो गाकर मुक्त हुए / गु…)
जीवन तो केवल प्रवाह है
सलिल नहीं है यह न लहर है
झंझा नहीं, न बुदबुद भर है
इन सबसे जो हुई मुखर है
एक सतत अव्यक्त चाह है
यह जो 'मैं' बन मुझसे चिपटा
यह भी एक वसन है लिपटा
इस छोटे से तन में सिमटा
महासिंधु अविगत, अथाह है
जीवन तो केवल प्रवाह है