भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुरों की धारा बहती जाती / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कितने जीवन, कितनी बार / ग…)
सुरों की धारा बहती जाती
जो भी तृषित तीर पर आता पल में प्यास बुझाती
प्रेमाकुल मानस से ढलकर
अगणित ग्राम-पुरों से चलकर
भावुक उर के तीर्थस्थल पर
रुक-रुककर बल खाती
नीर न अब वह क्षीरोपम हो
लहरों का कलरव कम-कम हो
आगे अगम सिन्धु-संगम हो
फिर भी क्या थम पाती!
क्षण-क्षण होता रहे विसर्जन
फिर भी व्यर्थ न इसका जीवन
दोनों तीर हुए हैं पावन
धरा हरित लहराती
सुरों की धारा बहती जाती
जो भी तृषित तीर पर आता पल में प्यास बुझाती