भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन इस पीड़ा को पहचाने / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:09, 29 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=तिलक करें रघुवीर / गुलाब …)
कौन इस पीड़ा को पहचाने
या तो मन जाने, प्रभु! मेरा, या फिर तू ही जाने
रहते हैं भय, संशय घेरे
तप, संयम से हूँ मुँह फेरे
फिर भी बैठा हूँ मैं तेरे
दर्शन की हठ ठाने
यद्यपि जीवन विफल जिया है
कनक-पात्र से गरल पिया है
तेरा पथ धरने न दिया है
भोगों की तृष्णा ने
फिर भी जिद, नभ तक यश छाये
कुछ न अलभ्य मुझे रह पाये
जग का तो सब सुख मिल जाये
तू भी सेवक माने
कौन इस पीड़ा को पहचाने
या तो मन जाने, प्रभु! मेरा, या फिर तू ही जाने