भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्शन / भाग २ / कामायनी / जयशंकर प्रसाद

Kavita Kosh से
Bhawnak2002 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:58, 26 मार्च 2007 का अवतरण (New page: लेखक: जयशंकर प्रसाद Category:कविताएँ Category: जयशंकर प्रसाद ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ मै...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेखक: जयशंकर प्रसाद

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


मैं मरूँ जिऊँ पर छूटे न प्रन,

वरदान बने मेरा जीवन

जो मुझको तू यों चली छोड,

तो मुझे मिले फिर यही क्रोड"


"हे सौम्य इडा का शुचि दुलार,

हर लेगा तेरा व्यथा-भार,

यह तर्कमयी तू श्रद्धामय,

तू मननशील कर कर्म अभय,


इसका तू सब संताप निचय,

हर ले, हो मानव भाग्य उदय,

सब की समरसता कर प्रचार,

मेरे सुत सुन माँ की पुकार।"



'''''-- Done By: Dr.Bhawna Kunwar'''''