Last modified on 31 मई 2010, at 21:09

उस गुलवदनी को पाकर भी / सुमित्रानंदन पंत

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 31 मई 2010 का अवतरण ("उस गुलवदनी को पाकर भी / सुमित्रानंदन पंत" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस गुलवदनी को पाकर भी
पा न सकोगे उसका प्यार,
जब तक क्रूर विरह का कंटक
सखे, न कर देगा उर पार!
कंघी को लो, तार तार जब तक
न हुआ था उसका गात,
फेर सकी वह नहीं उँगलियाँ
प्रेयसि अलकों पर सुकुमार!