Last modified on 31 मई 2010, at 21:47

यदि मदिरा मिलती हो तुझको / सुमित्रानंदन पंत

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:47, 31 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमित्रानंदन पंत |संग्रह= मधुज्वाल / सुमित्रान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यदि मदिरा मिलती हो तुझको
व्यर्थ न कर, मन, पश्चाताप,
सौ सौ वंचक तुझको घेरे
करें भले ही आर्त प्रलाप!
ऐसे समय सुहाता किसको
नीरस मनस्ताप, ख़ैयाम,
फाड़ रही जब कलिका अंचल,
बुलबुल करती प्रेमालाप!