भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुआँ / मदन कश्यप
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 5 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मदन कश्यप |संग्रह= नीम रोशनी में / मदन कश्यप }} <po…)
पृथ्वी गर्भ में गहरे धँसी अपनी जमुवट पर
दृढ़ता के साथ खड़ा रहता है कुआँ
छाती में पोरसा भर जामुनी जल समेटे
हिलोरें नहीं उठतीं उसके शीतल निर्मल नीर में
हाँ कभी-कभी बुल्ले फूटते हैं
जब उसके कुलबुलाते सोते
कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाते हैं
थोड़े से जतन और जुगत से
कोई भी पी सकता है उसका पानी
अन्यथा जगत पर सिर पटक-पटक कर मर जाओ
तब भी प्यास बुझाने के लिए
अपना जल ऊपर नहीं उछालता है कुआँ!