Last modified on 6 जून 2010, at 11:39

मेरी गली में / मुकेश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 6 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गली में आया एक बच्चा
आठ-दस साल का
ठंड में ठिठुरता हुआ
पीपनी बजाकर
गुब्बारे बेचता हुआ
मुझे प्यार आता है इस बच्चे पर
रोज़-रोज़ आए
ये बच्चा मेरी गली में

गली में आया एक अधेड़
हट्टा-कट्टा सही-सलामत
चोगा और रुद्राक्षी लटकाए
ईश्वर के नाम पर
भीख मांगता हुआ
मुझे नफ़रत होती है उससे
क्यों आता है
ये निठल्ला मेरी गली में

रचनाकाल : 1992