भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी लगता है / विष्णु नागर
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 6 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)
कभी लगता है आसमान में उड़ूं
तो इतना ऊपर उडूं
कि किसी को नजर न आए
कि मैं उड़ रहा हूं
कभी लगता है चलूं
तो इतना चलूं, इतना चलूं
कि पूरी धरती नाप लूं
न कोई पहाड़ छूटे, न कोई शहर
एक झोपड़ा भी इसलिए न छूटे
कि वहां क्या है सिवाय एक झोपड़े और दो-चार लोगों के
कभी लगता है
कि ऐसी इच्छा मन में रहे
यह कितना अच्छा है
मैं मर जाऊं
पर ये इच्छा मर न जाये!