भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे मालूम नहीं / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 6 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने चांद से पूछा
तुम चांद हो ?
उसने कहा-नहीं मालूम

लेकिन तुम्‍हें इतना तो मालूम होगा कि तुम गोल हो?
उसने जवाब दिया-नहीं मालूम

खैर इतना तो मालूम होगा
कि तुम ठंडे हो?
उसने कहा-नहीं मालूम

लेकिन यह तो तुम जानते होंगे
कि तुम्‍हारे उगने से पूरी धरती रोशन हो जाती है
उसने कहा-नहीं मालूम

मैंने चिढ़कर कहा कि फिर तुम्‍हें क्‍या मालूम
चांद ने कहा-
इतना मालूम है कि कुछ नहीं मालूम

लेकिन यह तुम्‍हें किसने बताया कि तुम्‍हें कुछ नहीं मालूम

चांद ने कहा यह भी आपने ही बताया
क्‍योंकि आपकी बातों से मुझे लगा कि आपको सबकुछ मालूम है.