Last modified on 6 जून 2010, at 14:04

पूजा की लोरी / मुकेश मानस

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 6 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=पतंग और चरखड़ी / मुकेश मानस }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूजा की लोरी

सोए तारे, सोया चंदा
सोई फूलों की बगिया
सो जा मेरी मुनिया

निंदिया रानी आई है
सुन्दर सपने लाई है
सुन्दर सपनों में खो जा
सो जा मेरी मुनिया

भूल जा दिन की बातों को
पप्पा जी की डांटों को
उनका हाथ बना तकिया
सो जा मेरी मुनिया

कल फिर सुबह आएगी
बिटिया पढ़ने जाएगी
एक दिन समझेगी दुनिया
सो जा मेरी मुनिया

रचनाकाल:2000