भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निरूत्तर / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 6 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=पतंग और चरखड़ी / मुकेश मानस }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निरूत्तर

प्रेम बन्दगी के
दुश्मन ज़िदगी के
आदमी को छांटते हैं
खून को ही बांटते हैं

स्याह होती भोर है
रक्षक ही चोर है
आदमी मशीन है
मालिक कमीन है

ये कैसा कानून है
अमानवी जुनून है
न्यायाधीश खुद डरे
करे तो कोई क्या करे

जन-जन में फूट है
कातिलों को छूट है
कवि चुपचाप है
तापहीन ताप है

अंधियारा मोड़ है
कहो क्या तोड़ है?

रचनाकाल:1997