Last modified on 6 जून 2010, at 14:48

दोस्त के नाम / मुकेश मानस

Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 6 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=पतंग और चरखड़ी / मुकेश मानस }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 दोस्त के नाम

वो तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा
कि जैसे किसी सहरा में
दिख जाए कोई फूल

वो हर तार झनझनाती
पुरकशिश आवाज़
जैसे किसी वायलिन से फूटता हो
प्यार का सैलाब

वो खुशगवार आंखें तुम्हारी
कि जैसे स्याह रात में
दो जुगनू जगमगाते हों
वो जोश में उट्ठे हुए दो हाथ
देते हुए सदा
करते हुए आग़ाज़

रचनाकाल:1992