भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नए तेवर नया अंदाज़ रखन / चंद्रभानु भारद्वाज
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 8 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्रभानु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> नए तेवर न…)
नए तेवर नया अंदाज़ रखना;
कहन सच्ची खरी आवाज़ रखना.
भले ही पंख हों छोटे तुम्हारे,
सदा ऊँची मगर परवाज़ रखना.
कभी भूखा कभी प्यासा रखेगी,
मगर इस ज़िन्दगी पर नाज़ रखना.
दुआएँ उनकी फलती फूलती है,
न पुरखों को नज़र- अंदाज़ रखना.
रहेगी ज़िन्दगी हर वक़्त जिंदा,
कहीं दिल में कोई मुमताज़ रखना.
बिना बोले जो मन की बात समझे,
कहीं ऐसा कोई हमराज रखना.
ग़ज़ल का हो अगर शौक़ीन बेटा,
तो उसका नाम 'भारद्वाज' रखना.